इस संस्थान की प्रधानाचार्य नियुक्त होने पर मैं अत्यंत गौरवान्वित हूँ | प्रदेश के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक , इस संस्थान की प्रधान होकर इस विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है |
शिक्षकों एवं कर्मचारियों की निष्ठावान एवं समर्पित टीम व मेहनती छात्राओं के साथ मिलकर मैं विद्यालय को नई उचाइयों पर ले जाने का परम विश्वास रखती हूँ |
विद्यालय को शीघ्रता से एक स्तरीय लाइब्ररी, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष तथा समय-समय पर प्रेरणादायी वक्ताओं द्वारा उद्बबोधन, संस्था के प्रत्येक सदस्य के लिए आवश्यक है जिसको हम शासन व अभिभावकों के सहयोग से पूर्ण करने का लक्ष्य रखतें है |
“ I have faith , Together We Can”
मेरे लिए शिक्षा का मतलब आत्मनिर्भर होने से है । मेरा एक छोटा सा योगदान देश के तन्त्र को मजबूत करेगा। शिक्षा को मैंने अपना हथियार बनाया है ताकि प्रथम पायदान से लेकर पूरे देश को मज़बूती दे सकूँ।
खासकर लड़कियों में शिक्षा की लौ जलाने की ज़िद है क्योंकि लड़कियां दो-दो कुलों को आलोकित करती हैं। आत्मविश्वास से लबरेज़ पढ़ी-लिखी लड़कियां एक दिन इतिहास रचती हैं ।
हमारा उददेश्य मात्र शिक्षण कार्य ही नहीं होता अपितु बालको के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक गतिविधियां वर्ष पर्यंत चलती रहती हैं ।
इस विद्यालय में खेलकूद एवं विभिन्न कौशलों के विकास के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक सप्ताह होता है, जिसमें विद्यार्थी भाग लेते हैं और अपनी प्रतिभा को निखारते हैं ।
मुझे विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी आगे चलकर प्रबुद्ध,देशभक्त एवं विविध कौशलों से परिपूर्ण सभ्य नागरिक बनेंगे एवं समाज और देश के विकास में अपना यथासंभव सक्रिय योगदान देकर अपने मानव जीवन को सफल बनाएँगे।